वाराणसी में बदमाशों द्वारा नकली पिस्टल के बल पर एक किसान से 4 लाख 60 हजार रुपये लूट लिये गए। हालांकि, इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरु कर दी और 4 घण्टे के अंदर 4 लाख रुपये के साथ लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला वाराणसी के थाना सिंधौरा क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गांव मंझवा से ढाई किलोमीटर पहले बजरंग नगर तिराहे पर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। दो अज्ञात बदमाशों ने नकली पिस्टल का भय दिखाकर गांव के किसान मुरलीधर चौहान से 4 लाख 60 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद मुरलीघर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर जब मौके पर पुलिस पहुचीं तो मुरलीधर ने बताया कि उसने अपनी जमीन आज बेची है, जिसके मिले रुपए लेकर वो घर जा रहा था। घर के पास ही लगभग 3 बजे दोपहर में दो बदमाशों ने रास्ते में पिस्टल दिखाते हुए उससे लूटपाट की। वहीं, मामले की जानकारी होते ही वाराणसी पुलिस कप्तान अमित पाठक ने पुलिस टीम गाठित करते हुए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी जिसमें क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया। पुलिस टीम के अथक प्रयास के बाद 4 घण्टे में ही घटना में शामिल 3 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए और लूट की सारी रकम यानी 4 लाख 60 हजार रुपये भी बरामद हो गए। बदमाशों के पकड़े जाने के बाद लूट में प्रयोग किये गए जब पिस्टल की जांच की गई तो वो प्लास्टिक के खिलौने वाला पिस्टल निकला। अब एसएसपी अमित पाठक ने उक्त घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नकद राशि पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की है।














