गाजीपुर । उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला प्रशासन ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपट्री डीलर गणेश दत्त मिश्र की छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत को ध्वस्त किये जाने का काम आज सुबह से शुरू कर दिया। इस बहुमंजिला इमारत को गिराने के लिए एसडीएम अदालत के आदेश पर जिला अधिकारी एमपी सिंह के आठ सदस्य बोर्ड ने शनिवार देर शाम मुहर लगा दी थी। कल रात को ही अधिकारियों द्वारा इमारत का निरीक्षण और मार्किंग की गई। गणेश दत्त मिश्र अपने पिता के नाम पर रजदेपुर देहात स्थित श्रीराम कॉलोनी में इस बिल्डिंग का निर्माण करवा रहे थे। आरोप है कि निर्माण में मास्टर प्लान के नियमों की अनदेखी की गई है। यह बिल्डिग बिना मास्टर प्लान द्वारा नक्शा स्वीकृति के ही बनाया गया है। जिसपर बीती रात डीएम की अगुवाई वाली बैठक में राहत न मिलने के बाद ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई।
हालांकि प्रशासन की इस कार्यवाही को मुख्तार अंसारी और उनके लोगों के विरुद्ध चल रहे अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है, इस मामले को लेकर गणेश दत्त मिश्रा उच्च न्यायालय भी गए थे, लेकिन वहां उन्हें राहत नहीं मिली थी। रविवार तड़के सुबह प्रशासनिक अमला पोकलेन के साथ उस बिल्डिंग के पास पहुंच गया और बिल्डिंग को ध्वस्त करने का काम शुरू हो गया। गाजीपुर निवासी गणेश दत्त मिश्रा की पहचान काफी अरसे से मुख्तार के करीबियों में होती रही है। जो पहले छोटे-मोटे अपराधिक गतिविधियों में लगे रहे। लेकिन 10 वर्षों से पूर्वांचल के विभिन्न जिलो में जमीन से जुड़े कारोबार देखने का काम करते हैं। मिश्रा की पहचान एक मजबूत प्रॉपर्टी डीलर के रूप में हो चुकी है।

Previous article उत्तरप्रदेश की योगी सरकार के दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज
Next article बिहार में कोहरा होने से एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही प्रभावित, पटना के 12 विमान लेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here