नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने लगातार टीम में हो रहे बदलावों को लेकर कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री पर निशाना साधा है। कैफ ने कहा है कि श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज को भी पहले टी20 में शामिल नहीं करने का फैसला गलत था।
कैफ ने कहा, ” अय्यर एक समय मुख्य खिलाड़ी बन गए थे। वह आपके नंबर 4 के बल्लेबाज हैं। आप आईपीएल की बात कीजिए या न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की. नंबर 4 पर खेलते हुए उन्होंने मैच अंत तक पहुंचाए। उन्होंने 33 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली।” हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन पारियां खराब भी खेलीं पर इसी कारण उन्हें बाहर नहीं किया जा सकता।
कैफ ने कहा कि मुझे इस पफैसले पर कोई हैरानी नहीं हुई। यह विराट और शास्त्री की सोच थी। खिलाड़ी भी इसे समझ रहे थे। खिलाड़ी ये भी जानते हैं कि उन्हें केवल दो मैच मिलेंगे। टीम इंडिया इसी तरह की टीम है। टीम इंडिया ने अय्यर के अलावा जसप्रीत बुमराह को युजवेंद्र चहल को भी पहले टी20 में शामिल नहीं किया था हालांकि बाद में चहल को रविंद्र जडेजा की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट खिलाया गया और वह ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे।