कैलिफोर्निया । कारोबारियों को टैक्स का भय सबसे अधिक सताता है यहीं कारण है कि दुनिया के दूसरे सबसे रईस शख्स एलन मस्क अरबों डॉलर का टैक्स बचाने की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क अमेरिका के कैलिफोर्निया छोड़कर टेक्सास जाने की तैयारी में हैं ताकि कुछ इनकम टैक्स बचा सकें। गौरतलब है कि टेक्सास में कोई स्टेट इनकम टैक्स नहीं देना होता है। ऐसे में टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियां शुरू करने वाले मस्क को अरबों डॉलर बचाने में मदद मिलेगी। एक मीडिया रिपोर्ट में मस्क के करीबी दोस्त, एसोसिएट्स के हवाले से यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है, ‘मस्क ने उन्हें बताया है कि वो टेक्सास जाने की योजना बना रहे हैं।’ हालांकि, मस्क के टेक्सास जाने के प्लान से लेकर अन्य जानकारी रखने वाले करीबियों को भी नहीं पता है कि वो कहां रहते हैं। मस्क अपनी बातें प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि इसी साल मई में मस्क ने कहा था कि वो अपने सभी घर बेच रहे हैं। उन्होंने कैलिफोनिर्या स्थिति अपनी सभी प्रॉपर्टीज को बिक्री के लिए लिस्ट भी कर दिया था। इसमें उनका ‘बेल एयर मैन्शन’ भी शामिल है। मई महीने में ही उन्होंने एक आइडिया ट्वीट करते हुए कहा था कि वो टेस्ला का हेडक्वॉर्टर कैलिफोर्निया से हटाकर नेवादा या टेक्सास शिफ्ट करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि इसी फैसले से तय होगा कि भविष्य में कैसे टेस्ला का रुख होगा।
पिछले महीने ही बिल गेट्स को पीछे छोड़ते हुए इलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। केवल एक साल में ही मस्क का नेटवर्थ 7.2 अरब डॉलर से बढ़कर 145 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। 49 वर्षीय इस दिग्गज उद्यमी की कुल संपत्ति में जनवरी 2020 के बाद से 100 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ है। दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में इजाफे की दर सबसे ज्यादा मस्क की संपत्ति में ही है। मस्क 8 कंपनियों- जिप2, पेपाल, स्पेसएक्स, टेक्सला, हायपरलूप, ओपनआई, न्यूरालिंक, और द बोरिंग कंपनी के सह-संस्थापक हैं।














