नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी ओप्पो की रेनो 5 सीरीज का इंतजार अगले हफ्ते खत्म हो सकता है। इस सीरीज की लॉन्च डेट 10 दिसंबर बताई जा रही है। वीबो पर देखे गए रेनो5 के रियर डिजाइन की लीक फोटो की आजकल इंटरनेट पर काफी चर्चा है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन-रेनो 5, रेनो 5 प्रो और रेनो5 प्रो+ पेश कर सकती है। फोन के रियर में आपको ग्रेडिएंट कलर डिजाइन देखने को मिलेगा। यहां ऊपर बाईं तरफ क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है।
फोन के बैक पैनल पर ही ‘रेनो ग्लो’ की बैजिंग दी गई है। कुल मिलाकर देखा जाए फोन का नया लुक पुराने वर्जन से काफी मिलता-जुलता है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने रेनो 4 5जी सीरीज को चीन में लॉन्च किया था। यह सीरीज शानदार डायमंड कट डिजाइन के साथ आती है। वहीं रेनो5 प्रो 5जी और प्रो+ 5जी में कंपनी 6.55 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। ओएस के तौर पर इस सीरीज में ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड कलर ओएस 11 मिल सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो रेनो 5 में स्नैपड्रैगन 765जी, रेनो5 प्रो में डायमेंसीटी 1000+ और रेनो5 प्रो+ में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट मिल सकता है। वहीं, बैटरी की बात करें तो रेनो 5 में 4300एमएएच, रेनो 5 प्रो में 4350 एमएएच और रेनो5 प्रो+ में 4500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। सेल्फी के लिए सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
रेनो5 और रेनो5 प्रो में कंपनी 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस वाला क्वॉड कैमरा ऑफर कर सकती है। इसमें प्राइमरी कैमरा के अलावा एक 8 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिल सकता है। जानकारी के अनुसार रेनो5 5जी सीरीज भी इसी डिजाइन के साथ एंट्री कर सकती है। रेनो5 5जीसीरीज में पंच-होल डिजाइन के साथ 90एचझेड रिफ्रेश रेट वाला ओएलईडी पैनल मिल सकता है। रेनो5 5जीमें 6.43 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है।