होशंगाबाद । गंभीर रूप से बीमार व कमजोर नवजात शिशुओं को समय पर पूरा एवं बेहतर इलाज मिले। जिला चिकित्सालय स्थित एसएनसीयू (स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट) में नवजात शिशओं के उपचार की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए एवं इसकी सतत मॉनिटरिंग करें। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को दिए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने सोमवार को स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। कलेक्टर ने सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि एसएनसीयू में उपचार हेतु प्रयोग में आने वाले सभी उपकरण सक्रिय रहें एवं उनकी समय समय पर व्यवस्थित जांच कर उनका सर्टिफिकेट लिया जाए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पूर्व निर्देशों के बावजूद योजनान्तर्गत कम प्रगति एवं गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों से जुड़ी योजनाओं का मैदानी स्तर में मॉनिटरिंग में कमी पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए।
कलेक्टर ने गर्भवती माताओं एवं बच्चों से जुड़ी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का मैदानी स्तर पर सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों का मैदानी स्तर पर बेहतर तरह से क्रियान्वयन किया जाए तथा हाईरिस्क/एनीमिक माताओं एवं कुपोषित बच्चों को इसका लाभ मिले, गर्भवती माताओं की नियमित स्वास्थ्य जांच हो यह सुनिश्चित करें ।

Previous article किसान विरोधी कानून वापस लो
Next articleयूईएफए चैंपियंस लीग में बार्सिलोना और युवेंटस में भिड़ंत आज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here