बार्सिलोना । यूरोपियन यूईएफए चैंपियंस लीग में बार्सिलोना और युवेंटस की टीमों के बीच मंगलवार को भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमों में दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच इस सत्र में दूसरी बार भिड़ंत होने जा रही है। मुकाबला स्पेन के बार्सिलोना शहर के कैंप नाउ स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीमें चैम्पियंस लीग के ग्रुप-जी में हैं। स्पेनिश टीम बार्सिलोना और इटेलियन क्लब युवेंटस सुपर-16 के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। ग्रुप पॉइंट टेबल में बार्सिलोना टॉप पर है। लीग में दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें बार्सिलोना ने 4 बार युवेंट्स को शिकस्त दी, जबकि 2 बार उसे हार का सामना करना पड़ा। दोनों के बीच 4 मुकाबले ड्रॉ रहे। पिछली बार 29 अक्टूबर को बार्सिलोना ने युवेंटस को 2-0 से हराया था। उल्लेखनीय है कि यूईएफए चैम्पियंस लीग में बार्सिलोना ने 5 बार और युवेंट्स ने दो बार खिताब जीता है।

Previous article एसएनसीयू में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए – कलेक्टर श्री सिंह
Next article स्मिथ के सपोर्ट में उतरे वेड, कहा- कप्तान बनाए जाने पर बेहतरीन खेलेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here