नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जमकर सराहना की है। जहीर ने कहा अगर वह इसी तरह बल्लेबाजी करते रहें तो उन्हें रोक पाना किसी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा।
जहीर ने कहा, ‘वह बहुत तनावपूर्ण रहते हैं और डॉट बॉल से बहुत ज्यादा परेशान नहीं होते हैं फिर चाहे कैसे भी हालात क्यों न हो। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें खुद पर बहुत भरोसा है। वह किसी भी परिस्थिति में छक्का लगा सकते हैं और अगर वह गेंदबाज की गलती का इंतजार करते हैं। वह गेंदबाज को दबाव में लेकर आते हैं।’ जहीर ने कहा, ‘पंड्या अपने करियर में ऐसी छवि बनाते जा रहे हैं कि गेंदबाज के लिए उन्हें रोक पाना आसान नहीं होगा फिर चाहे वह मैच की कोई भी स्थिति क्यों न हो।’ पंड्या ने बल्ले से अपनी उपयोगिता पूरी तरह साबित की है पर गेंदबाजी में वह अपनी क्षमता का पूरी तरह इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं। फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। जहीर के अनुसार अगर वह गेंदबाजी में भी इसी तरह प्रदर्शन करें तो वह टीम इंडिया के लिए और भी ज्यादा उपयोगी हो सकते हैं।
जहीर ने कहा, ‘आप देख ही रहे हैं कि वह किस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसमें उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग को और जोड़ दें तो वह और भी खतरनाक हो जाएंगे। एक मैच विजेता। उनकी गेंदबाजी को हमेशा से काफी तवज्जो दी जाती है और यह टीम को काफी संतुलन देता है। अभी वह अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल रहे हैं।’

Previous article पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं जडेजा
Next article जाफर ने मीम के जरिये वॉन को दिया जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here