अहमदाबाद । केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद के समर्थन में मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने गुजरात के ग्रामीण इलाकों में तीन राजमार्गों को बाधित कर दिया। प्रदर्शन की वजह से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प होने की भी खबर है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद को विरमगाम से जोड़ने वाले राजमार्ग को साणंद के पास बाधित कर दिया और सड़क पर जलते हुए टायर रख दिए। प्रदर्शनकारियों के एक अन्य समूह ने वडोदरा में राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित किया। प्रदर्शनकारियों ने भरूच और दाहेज को जोड़ने वाले राजमार्ग को नंदेलाव के पास बाधित कर दिया। अहमदाबाद में उपद्रव कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। भारत बंद को देखते हुए राज्य सरकार ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगाई है, जिसके तहत चार से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Previous article पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रेकडांस, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग शामिल
Next article बादल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, लिया नए कृषि कानूनों को वापस लेने का अनुरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here