सिलीगुड़ी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की कार का ‘विंडस्क्रीन’ यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की एक रैली के दौरान तोड़ दिया गया। विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार में तोड़फोड़ की है, जबकि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कहा कि इस घटना से उसका कोई लेना देना नहीं है। टीएमसी ने दावा किया कि पुलिस की घेराबंदी तोड़ने की कोशिश के बाद फैली अव्यवस्था के दौरान कार क्षतिग्रस्त हुई है।
पुलिस ने बताया कि कार उस समय क्षतिग्रस्त हुई जब प्रदर्शनकारी भारी पथराव कर रहे थे। पुलिस ने कहा इस मामले की जांच की जाएगी। टीएमसी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के कुशासन के खिलाफ राज्य सचिवालय की शाखा ‘उत्तरकन्या’ की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की सोमवार को सिलीगुड़ी में दो स्थानों पर पुलिस के साथ झड़प हुई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि जब वह पार्टी के घायल कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए स्थानीय अस्पताल जा रहे थे, तब उनकी गाड़ी को टीएमसी के लाठियों से लैस बदमाशों ने हमला किया, जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई।

Previous article बादल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, लिया नए कृषि कानूनों को वापस लेने का अनुरोध
Next article भारत में एक बार में 100 लोगों को ही लगाई जाएगी कोरोना वैक्‍सीन, एक व्‍यक्ति पर लगेगा आधा घंटा समय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here