नई दिल्‍ली । दुनिया भर में अब तक 6,79,38,995 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही इससे अब तक 15 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वैक्‍सीन विकसित होने और उसके इस्‍तेमाल को अब कुछ ही समय बचा है। भारत में तो फाइजर और सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ने सरकार से उनकी कोरोना वायरस वैक्‍सीन के आपातकालीन इस्‍तेमाल की इजाजत मांगी है। इस बीस इस वैक्‍सीन को कैसे इस्‍तेमाल करना है, इसे लेकर भी सरकार के प्‍लान सामने आ रहे हैं। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी है कि प्रत्‍येक व्‍यक्ति को टीकाकरण करने के लिए 30 मिनट का समय लगेगा। एक बार में सिर्फ 100 लोगों को ही वैक्‍सीन लगाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार कोविन एप के जरिए ही टीकाकरण के सत्रों और टीकाकरण के केंद्र की जानकारी मिलेगी। सूत्रों ने बताया कि कोरोना वैक्‍सीन के टीकाकरण की योजना बनाने के चरण में सरकार इस बात का ध्‍यान रखेगी कि प्रत्‍येक टीकाकरण केंद्र में टीके लगाने के लिए 3 अलग-अलग कमरे हों।
सूत्रों के अनुसार इन तीन में से एक कमरे में उन लोगों को बैठाया जाएगा, जिन्‍हें कोरोना वैक्‍सीन लगनी है। इसके बाद उन्‍हें दूसरे कमरे में भेजा जाएगा। वहां उनको कोरोना वायरस वैक्‍सीन लगाई जाएगी। इसके बाद उन्‍हें तीसरे कमरे में 30 मिनट तक बैठाया जाएगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि इन 30 मिनट में उन लोगों के शरीर में वैक्‍सीन के प्रभाव को देखा जाएगा।

Previous article सिलीगुड़ी में भाजयुमो की रैली में विजयवर्गीय पर हमला, क्षतिग्रस्त हुई कार
Next articleमैनपुरी: जिला प्रशासन की शक्ति के चलते, भारत बंद रहा बेअसर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here