नई दिल्ली । देश की राजधानी में 12 दिन के किसान आंदोलन के बाद भी अचानक से सब्जियां सस्ती हो गई हैं। दिल्ली और उसके आसपास के राज्यों में बिक रही सब्जियां के दाम एक हो गए हैं। जबकि दिल्ली में सब्जियां हरियाणा और यूपी से आती हैं। आलू 28 तो मटर बिक रही है 40 रुपये किलो। आज भारत बंद है, फिर भी गाज़ीपुर सब्जी मंडी में कहीं-कहीं सब्जियां बिक रही हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि बंद और किसान आंदोलन के चलते सब्जियां महंगी के बजाए सस्ती बिक रही हैं। रिटेल में आलू 28 रुपये किलो बिक रहा है। मटर 40 रुपये बिक रही है। वहीं प्याज़ 40 रुपये, मूली 10 रुपये किलो, गोभी 16 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं टमाटर 30 रुपये किलो बिक रहा है तो घिया 15 रुपये किलो बिक रहा है।
रोहतक सब्ज़ी मंडी में हरी सब्जी के थोक कारोबारी विजय हरवीरा ने बताया कि आमतौर पर हम बड़े कैंटर में सब्ज़ियां दिल्ली-एनसीआर में भेजते हैं। लेकिन आंदोलन के चलते अब मेन रोड पर बड़ी गाड़ियों को रास्ता नहीं मिल पा रहा है। 250 से 300 बड़ी गाड़ियां रास्ते में फंसी हुई हैं। इसलिए अब हम मेन रोड से गाड़ी न भेजकर गांवों के अंदर से गुजरने वाले रास्तों से सब्जी की गाड़ियों को दिल्ली-एनसीआर भेज रहे हैं। इसके लिए हम एक टन तक की क्षमता वाली गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। डिमांड पूरी करने के लिए ट्रांसपोर्टर दूसरे ज़िलों से भी गाड़ियां मंगा रहे हैं। बता दें कि किसान आंदोलन को दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर 12 दिन पूरे हो चुके हैं। आज किसानों ने भारत बंद बुलाया है। लेकिन भारत बंद में भी ज़रूरी चीजों की सप्लाई के लिए छूट दी गई है।














