वेलिंगटन । न्यूजीलैंड दौर पर पृथकवास में रह रही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को टी20 और टेस्ट श्रृंखला के लिए अभ्यास की अनुमति मिल गयी है। पृथकवास के 12वें दिन न्यूजीलैंड टीम के सभी सदस्य कोरोना वायरस जांच में नेगेटिव पाए गए थे। पाक टीम को क्वींसटाउन जाने की अनुमति मिल गई है जहां वे छोटे-छोटे समूहों में अभ्यास कर सकेंगे। वैसे टीम को पृथकवास के तीसरे ही दिन से छोटे समूहों में अभ्यास करने की इजाजत मिली हुई थी पर प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण उन्हें अभ्यास से रोक दिया गया था पाकिस्तान की 53 सदस्यीय टीम के छह सदस्य यहां आने के बाद से ही कोरोना वायरस जांच में संक्रमित पाए गए थे और बाद में हुए टेस्ट के बाद 2 और सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। न्यूजीलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी टीम के 52 सदस्यों को क्राइस्टचर्च में पृथकवास केंद्र से बाहर जाने की अनुमति दे दी गई है। मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘एक सदस्य पूरी तरह उबरने तक क्राइस्टचर्च में ही रहेगा। एक सदस्य की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उसे आज आकलैंड से छुट्टी मिल जायेगी जहां आगमन के बाद एहतियात के तौर पर उन्हें रखा गया था।’ वहीं इससे पहले पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने कहा था कि पृथकवास के दौरान खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक तौर पर थक चुके हैं। इसलिए उन्हें तरोताजा होने के लिए अभ्यास और बाहर निकलने की जरुरत है।

Previous article09 दिसंबर 2020
Next article अगले सात महीने करियर के लिए अहम : उदिता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here