बेंगलुरू । भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर उदिता ने कहा है कि अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों पर उनका ध्यान है। उदिता ने कहा है कि इसलिए अगले सात महीने उनके करियर के लिए बहुत अहम रहेंगे। उदिता ने कहा, मुझे एशियाई खेलों और लंदन में हुए विश्व कप जैसे कुछ बड़े आयोजनों में भारत की ओर से खेलने का अवसर मिला है, मैं बहुत भाग्यशाली हूं जहां हमने टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया। उदिता ने कहा कि अब पूरी टीम का ध्यान केवल ओलंपिक पर है क्योंकि अगले सात महीने हमारे जीवन और हमारे द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों के लिहाज से सबसे अहम समय होने जा रहा है।”उदिता ने पहली बार घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद 2015 में जूनियर टीम में प्रवेश किया। उन्हें जूनियर राष्ट्रीय शिविर के लिए चुना गया था। 2016 में जूनियर इंडिया टीम के लिए पदार्पण करने के बाद, उन्होंने 2016 में चौथे यू-18 महिला एशिया कप में कांस्य जीतने वाली जूनियर इंडिया टीम की कप्तानी की थी। 2017 में, उन्होंने सीनियर टीम के लिए पदार्पण किया था














