नई दिल्ली । स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी वीवो जल्द अपनी एक्स60 स्मार्टफोन सीरीज से पर्दा उठाएगी। इस कंपनी की नई सीरीज में एक्स60, एक्स60 प्रो, एक्स60 प्रो+ और एक्स60एस हैंडसेट लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। हालांकि, अभी इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है। लॉन्च से पहले वीवो एक्स60 सीरीज को 3सी सर्टिफिकेशन मिल गया है। लिस्टिंग से खुलासा होता है कि नए फोन्स में 33वाट चार्जिंग सपॉर्ट दिया जाएगा। जीएसएम अरेना के मुताबिक, वी2059ए, वी2047ए और वी2046ए मॉडल नंबर वाले तीन मॉडल को 3सी सर्टिफिकेशन मिला है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इनमें से कोई भी मॉडल एक्स60 प्रो+ नहीं है। इस वेरियंट को ज्यादा फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ पेश किए जाने की खबरें हैं। गौर करने वाली बात है कि एक्स50 प्रो प्लस में कंपनी ने 44वाट चार्जिंग दी है। आने वाले अपग्रेडेड वेरियंट में औरर बेहतर एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है। इससे पहले आईं लीक में पता चला था कि एक्स60 सीरीज के प्रो मॉडल में पंच-होल डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में रियर पर तीन सेंसर के साथ रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल होगा।वीवो वी20 प्रो में आगे की तरफ ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है जो 44 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल सुपर-वाइड-ऐंगल सेंसर से लेस है।
फोन में रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर मौजूद हैं। वीवो एक्स20 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 4000 एमएएच बैटरी है जो 33वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। बात करें एक्स60एस की तो हैंडसेट में क्वालतॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 33वाट चार्जिंग के साथ आएगा। नई वीवो एक्स60 सीरीज को भारत में वीवो वी20 प्रो 5जी के लॉन्च के बाद लाया जाएगा। हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ वीवो वी20 प्रो 5जी सबसे स्लिम स्मार्टफोन है। देश में इसे 29,990 रुपये में पेश किया गया है।

Previous article-इस धांसू कार की कीमत है 45 लाख से कम
Next articleअपराधियों की गैंग पहुंच सकती हैं कोरोना वैक्सीन तक, इंटरपोल ने सभी देशों को चेताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here