लंदन । यूक्रेन की टेनिस खिलाड़ी स्टेनिस्लाव पोपलेवस्की अब टेनिस नहीं खेल पायेंगी। टीआईयू ने पोपलेवस्की पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। वह पहली खिलाड़ी हैं जिसे इस प्रकार प्रतिबंधित किया गया है। टीआईयू ने कहा कि पोपलेवस्की ने साल 2015 और 2019 के बीच कई अवसरों पर मैच फिक्सिंग और ‘कोर्टिंग’ गतिविधियों में भाग लिया था। कोर्टिंग में सट्टेबाजी के उद्देश्यों के लिए मैच से लाइव स्कोरिंग डेटा का प्रसारण तीसरे पक्ष को शामिल किया जाता है जिस पर प्रतिबंध है। टीआईयू ने कहा कि 440 की उच्चतम एटीपी रैंकिंग वाली पोपलेव्स्की को भी कानूनी सुविधा प्रदान की पर वह अपने पक्ष को सही साबित करने में विफल रहे। पोप्लेव्स्की पर 10,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। उन्होंने सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है।

Previous articleमिर्जापुर से लेकर ‘बिच्छू का खेल’ तक, कैसे दिव्येंदु ने 2020 में खुद को एक बहुमुखी अभिनेता के रूप में दिखाया है
Next article शीर्ष बल्लेबाज बनने को लेकर विराट, स्मिथ, विलियमसन और रुट में टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here