मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की मेजबानी के लिए तैयार है। बीसीसीआई ने कहा है कि वह भारत में क्रिकेट की वापसी के लिए तैयार हैं और इसकी शुरूआत अगले साल इंग्लैंड सीरीज से होगी, इस प्रकार कोरोना वायरस महामारी के बाद भारत का दौरा करने वाली इंग्लैंड पहली टीम होगी। बीसीसीआई इसके लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ बातचीत कर कर रहा है। इंग्लैंड की टीम अपने भारत दौरे में 4 टेस्ट, तीन एकदिवसीय और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली खेलेगी। इस दौरे की शुरूआत फरवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज से होगी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इससे पहले कहा था कि इंग्लैंड 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारत का दौरा करेगी। गांगुली ने कहा कि आठ-नौ-दस टीमों की तुलना में द्विपक्षीय सीरीज होना आसान है पर स्थिति का लगातार आंकलन करते रहना होगा। इस दौरे को लेकर अंतिम कार्यक्रम भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के समाप्त होने के समय जारी होगा। भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां उसे 17 दिसम्बर से चार मैचों की ऐतिहासिक बार्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Previous articleसोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर नई तस्वीर साझा की
Next articleटी20 विश्व कप में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं नटराजन : कोहली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here