सिडनी । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली युवा गेंदबाज टी नटराजन के दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता से बेहद प्रभावित हैं। विराट के अनुसार नटराजन अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में अहम भूमिका निभा सकते हैं। नटराजन ने कैनबरा में तीसरे एकदिवसीय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने चार मैचों में आठ विकेट लिए है। कोहली ने कहा, ‘नटराजन का विशेष जिक्र करना चाहूंगा। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के नहीं रहने पर उसने अच्छी तरह से अपनी जिम्मेदारी निभायी और दबाव के हालातों में शानदार गेंदबाजी की।’ उन्होंने कहा, ‘यह बेजोड़ है क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने शुरुआती मैचों में ही खेल रहा है। वह बेहद धैर्यवान, विनम्र और कड़ी मेहनत करने वाला खिलाड़ी लग रहा है। वह जानता है कि वह क्या कर रहा है।’ भारत में अगले साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप की होने हैं। कोहली ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि वह अपने खेल पर कड़ी मेहनत करना जारी रखेगा और बेहतर गेंदबाज बनता जाएगा क्योंकि बायें हाथ का तेज गेंदबाज किसी भी टीम के लिए बेहद लाभदायक होता है। अगर वह इस तरह से गेंदबाजी करना जारी रखता है तो अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले यह हमारे लिए बहुत अच्छी बात होगी।’
भारत तीसरे और अंतिम टी20 में 12 रन से हार गया लेकिन उसने सीरीज 2-1 से जीती और कोहली ने कहा कि रोहित शर्मा, शमी और बुमराह जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद टीम के कभी हार नहीं मानने के रवैये से वह प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने पिछले 11-12 टी20 में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली। असल में इस टीम में ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बहुत अधिक अनुभव नहीं है। इस तरीके से देखा जाए तो यह शानदार प्रदर्शन रहा विशेषकर पहले दो एकदिवसीय हारने के बाद भी टीम ने अपना भरोसा कायम रखा और शानदार वापसी की।’ भारत को अब 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और कोहली ने कहा कि ऐडिलेड में पहले दिन रात्रि मैच से पहले टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है और यह हमारे लिए सकारात्मक बात रहेगी।

Previous article इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की मेजबानी के लिए तैयार है बीसीसीआई : गांगुली
Next articleपरिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं पांड्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here