सिडनी । ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को परिवार की याद आ रही है। हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। इसके बाद पांड्या ने कहा कि मैंने चार महीने से अपने बच्चे को नहीं देखा है और अब अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं। पांड्या ने कहा, मैं बहुत खुश हूं और मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार पाने में कोई आपत्ति नहीं है पर यह टीम प्रयास था। पांड्या ने कहा, दूसरे एकदिवसीय मैच के बाद हमने सोचा कि चार मैचों की सीरीज है और हम तीन जीत हासिल करने में सफल रहे, इसलिए मैं खुश हूं। इस दौरान पांड्या थोड़े भावुक भी नजर आए। उन्होंने कहा, मैंने चार महीने तक अपने बच्चे को नहीं देखा है, इसलिए मैं अब अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं। करीब 2 महीने तक यूएई में चले आईपीएल 2020 के बाद टीम सीधे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो गई थी।

Previous articleटी20 विश्व कप में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं नटराजन : कोहली
Next articleआतंक मुक्त माहौल में ही सार्क की पूरी क्षमता का इस्तेमाल संभव : मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here