वाशिंगटन । अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उनके कार्यकाल के पहले तीन महीनों में 10 करोड़ लोगों तक कोरोना वायरस का टीका पहुंचाया जाएगा। बाइडन ने राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने पर पहले 100 दिन में कोविड-19 टीके की 10 करोड़ खुराक मुहैया कराने का संकल्प लिया। महामारी से निपटने के लिए अपनी टीम का परिचय करवाते हुए बाइडन ने डेलावेयर में कहा कि आंरभ में नई सरकार की शीर्ष तीन प्राथमिकताएं होंगी। उन्होंने अमेरिकी जनता से अगले 100 दिन तक मास्क पहनने की अपील की ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि संघीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में इसे अनिवार्य किया गया है।
इसके बाद बाइडन ने इसी अवधि में दस करोड़ अमेरिकी लोगों के बीच टीका वितरित करने का वादा भी किया। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके कार्यकाल के पहले 100 दिन के भीतर वायरस को इतना तो काबू में लाया जा सकेगा कि अधिकांश स्कूलों को फिर से खोला जा सके। बाइडन ने कहा बच्चों को फिर से स्कूल भेजना राष्ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए।

Previous articleबेनतीजा रही गृहमंत्री शाह और किसानों के बीच हुई बैठक, अधर में लटकी छठे दौर की बातचीत
Next article एंटी ड्रोन सिस्टम से दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देगी नौसेना, अंतिम दौर में पहुंचा करार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here