मुम्बई । वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की धमाकेदार बल्लेबाजी अब अमेरिकी ओपन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में देखने को मिलेगी। गेल 15 दिसंबर से अमेरिका में शुरू हो रहे यूएस ओपन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे। गेल इस टूर्नामेंट में अटलांटा परमवीर टीम की ओर से खेलेंगे। आईपीएल के बाद से ही गेल ने अब तक किसी भी टी-20 लीग में हिस्सा नहीं लिया है। उन्होंने फिट नहीं होने के कारण लंकाई प्रीमियर लीग से नाम वापस ले लिया था। गेल के अलावा इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज कोरि एंडरसन भी खेलेंगे।
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण टी20 क्रिकेट में बेहद लोकप्रिय रहे 41 साल के गेल ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेला था। इस आक्रामक बल्लेबाज ने 7 मैचों में 41 की औसत 288 रन बनाए थे। 137 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने वाले गेल ने 23 छक्के लगाए थे। अब तक 411 टी-20 मैचों में गेल ने सबसे ज्यादा 13584 रन बनाए हैं। टी-20 की सबसे बड़ी पारी 175 रन का रिकॉर्ड गेल के ही नाम है। इसके अलावा उन्होंने इस फॉर्मैट में सबसे ज्यादा 22 शतक लगाया है. टी-20 का सबसे तेज़ शतक गेल के ही नाम है. उन्होंने आईपीएल में सिर्फ 30 गेंदों पर शतक लगाय था। इसके अलावा गेल ने टी-20 में सबसे ज्यादा एक हजार छक्के भी लगाए हैं।
गिरजा/ईएमएस 10दिसंबर 2020

Previous articleस्टाइलिश लगने की बाजी मलाइका से जीती मौनी ने
Next article प्रधानमंत्री 11 को करेंगे अंतर्राष्ट्रीय भारती महोत्सव, 2020 को संबोधित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here