पालिका बोर्ड का गठन अब निर्दलीय उम्मीदवारों के हाथ
बोर्ड गठन के लिए पार्टियों की निर्दलीयों पर नजर
भाजपा द्वारा बोर्ड बनाने की संभावनाएं की जा रही है व्यक्त
मदरलैंड देशबंधु जोशी ब्यूरो चीफ अलवर
राजगढ़ नगरपालिका 35 वार्डों की मतगणना के बाद आए परिणामों में वार्ड नंबर 1 से धर्म चंद सैनी निर्दलीय, वार्ड 2 से राजू सैनी भाजपा, वार्ड 3 से रज्जो देवी भाजपा, वार्ड 4 से अंजू बाला निर्दलीय, वार्ड नंबर 5 से रूपनारायण मीणा भाजपा, वार्ड 6 से घनश्याम महावर निर्दलीय, वार्ड 7 से सुमित्रा देवी निर्दलीय, वार्ड 8 से राजेंद्र चेयरवाल निर्दलीय, वार्ड 9 से सोनू नगर निर्दलीय, वार्ड 10 से गीता देवी निर्दलीय, वार्ड 11 से पवन सिंह नरूका निर्दलीय, वार्ड 12 से विमला देवी निर्दलीय, वार्ड 13 से प्रशांत जौहरी, वार्ड 14 से मौसमी बाई निर्दलीय, वार्ड 15 से उषा देवी बीजेपी, वार्ड 16 से प्रेम नारायण शर्मा निर्दलीय, वार्ड 17 से प्रीति शर्मा बीजेपी, 18 से गोपाल सोनी निर्दलीय,
वर्ग 19 से गौरव ठठेरा, वार्ड 20 से सुनीता प्रजापत बीजेपी, वार्ड 21 से अलका सैनी निर्दलीय, वार्ड 22 अल्का देवी बीजेपी, वार्ड 23 से गोमती देवी निर्दलीय, वार्ड 24 से धर्मेंद्र सिंह रेबारी बीजेपी, वार्ड 25 से मांगी लाल सैनी निर्दलीय, वार्ड 26 से बेनी प्रसाद सैनी बीजेपी, वार्ड 27 से दिनेश पटेल निर्दलीय, वार्ड 28 से बबली सैनी बीजेपी, वार्ड 29 से गोविंद शरण गुप्ता कांग्रेस, वार्ड 30 से कालूराम सैनी बीजेपी, वार्ड 31 से सीमा सैनी निर्दलीय, वार्ड 32 से हरिकिशन सैनी बीजेपी, वार्ड 33 से सतीश दुहारिया बीजेपी, वार्ड 34 से लक्ष्मीनारायण सैनी निर्दलीय, वार्ड 35 से बंसीलाल सैनी बीजेपी मैं जीत हासिल की है।
नगरपालिका के 35 वार्डों के चुनाव परिणाम में 20 निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी , भाजपा द्वारा दिए गए 30 टिकटों में से भाजपा के सर्वाधिक 14 उम्मीदवार जीते वहीं कांग्रेस का मात्र एक उम्मीदवार विजई हो पाया।