मुंबई । अंकिता लोखंडे सोशल पर काफी सक्रिय हैं। अभी अपनी बहन अशिता लोखंडे के जन्मदिन पर उनके साफ प्यारी तस्वीरें पोस्ट की थीं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह नेहा कक्कड़ के गाने ‘नेहू दा व्याह’ पर लिप सिंक और डांस करती नजर आ रही हैं। अंकिता ने येलो ड्रेस में वीडियो डाला है। इसमें उन्होंने ‘मैं ता व्याह करना दतेरे नाल’ गाने पर क्यूट एक्सप्रेशंस दिए हैं। एक और वीडियो में अंकिता टोनी कक्कड़ के वीडियो नाच ‘मेरी लैला’ पर मस्त होकर नाचती दिख रही हैं। रीसेंटली एक अवॉर्ड शो के दौरान अंकिता ने अपने परफॉर्मेंस से सुशांत को ट्रिब्यूट दिया था। अंकिता के इस वीडियो पर फॉलोअर्स ने कई तरह के कॉमेंट्स किए हैं। कुछ का कहना है कि अंकिता को वे सुशांत के लिए फॉलो कर रहे हैं लेकिन वह इस काबिल नहीं हैं। वहीं कुछ उनके बचाव में भी आए हैं कि क्या अंकिता को खुश रहने का हक नहीं? वहीं एक और फॉलोअर ने लिखा है, उम्मीद करते हैं कि वह विकी के दिल और आत्मा से पूरी तरह जुड़ जाएंगी, सुशांत से भी ज्यादा।

Previous article वैक्सीन ट्रायल के लिए स्पुतनिक व एस्ट्राजेनेका में करार
Next articleइस मुकाम पर पहुंचाने के लिए बहुत मेहनत की: पंकज त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here