सिडनी । बल्लेबाज हनुमा विहारी का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर का चयन आसान नहीं रहेगा। हनुमा के अनुसार ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा में से किसी एक को विकेटकीपर के रूप में चुनना बेहद कठिन काम है। उन्होंने कहा,”टीम के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हमेशा अच्छी होती है और मुझे लगता है कि हर स्थान के लिए ऐसा ही है। अब यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वे किसका चयन करते है।” उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि वे दोनों अच्छे फॉर्म में हैं, ऐसे में किसी एक का अंतिम ग्यारह में चयन और मुश्किल फैसला रहेगा।”
हनुमान ने कहा, ”2018 का ऑस्ट्रेलिया दौरा मेरे लिए इंग्लैंड के बाद दूसरा विदेशी दौरा था। तब वह मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। उस समय हालांकि मैं बहुत ज्यादा योगदान नहीं दे पाया, लेकिन अब मैं अपने खेल को लेकर आश्वस्त हूं और टेस्ट सीरीज शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं।” भारतीय टीम के लिए आम तौर पर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले हनुमा ने अभ्यास मैचों में चौथे और पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी की है। उन्होंने कहा,” मैं मानता हूं कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते समय आपके पास अधिक समय होता है। घरेलू मैचों में मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं, ऐसे में मुझे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी का अच्छा अनुभव है।
उन्होंने कहा, ”जाहिर है, चेतेश्वर पुजारा के साथ बल्लेबाजी करना काफी अलग है। हमारे बीच अच्छी बातचीत होती है और वह मुझे बताते है कि गेंदबाज क्या करने की कोशिश कर रहे है।” उन्होंने कहा, ”छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना अलग तरह की चुनौती है। आपको विकेटकीपर हरफनमौला और गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजी करनी होती है। मुझे दोनों स्थानों पर बल्लेबाजी करना पसंद है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि टीम को क्या जरूरत है।”पिछले एक महीने से ऑस्ट्रेलिया में रहने और दो अभ्यास मैच खेलने वाले विहारी ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों को यहां की पिचों की गति और उछाल की अच्छी समझ हो गई है और वे टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं।