सिंगरौली । 15 वर्षों से लगातार भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश में सरकार रही है। मगर विकास के नाम पर सिंगरौली में कोई बड़े कार्य नहीं हुआ है। मगर 15 महीनों की कांग्रेस सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा विकास के कामों का श्रेय लेने में भाजपा किसी भी स्तर तक जा सकती है।
उक्त बातें मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कही, श्री अमित द्विवेदी ने कहा कि सिंगरौली हवाई पट्टी की स्वीकृति भूमि पूजन व टेंडर की प्रक्रिया 2019 से ही कमलनाथ सरकार द्वारा की जा चुकी है। जिसका टेंडर कमलनाथ सरकार के समय माह जनवरी 20 में ही डीएमफ से कुल 35.30 करोड़ रूपये स्वीकृत कर दिया गया था, तत्कालीनमुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा दिनांक 31 दिसम्बर तक हवाई पट्टी का निर्माण का पूर्ण करने का निर्देश संबंधित विभाग पीडब्ल्यूडी व निविदाकार को लिखित में दिया गया था जनता से चुनी हुई। सरकार को खरीद फरोख्त करके भाजपा के नेताओं द्वारा गिरा दिया गया और अब कमलनाथ सरकार के समय हुए कामों का शिलान्यास करके श्रेया ब ओछी राजनीति करने का कार्य किया जा रहा है। जो निंदनीय है सिंगरौली की जनता सिंगरौलीया एयरपोर्ट – मेडिकल कॉलेज एवं प्रस्तावित बाईपास सड़कों की हेतु कमलनाथ सरकार को पुनः धन्यवाद प्रेषित करना चाहती है। जबकि 6 महीने पूर्व भी शिवराज सरकार बनी है और टेंडर स्वीकृत हुए 01 वर्ष हो चुका है तो श्रेय भी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को जाता है। मगर आज सिंगरौली की जनता को गुमराह करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुनः करने लगी है। सिंगरौली की जनता की तरफ से कमलनाथ सरकार को पुनः बारंबार धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि सिंगरौली के विकास में उन्होंने एयरपोर्ट निर्माण, मेडिकल कॉलेज निर्माण, 04 लाइन बाईपास सड़कों के निर्माण हेतु अपनी प्रशासनिक स्वीकृति पूर्व में ही प्रदान कर दी थी, भारतीय जनता पार्टी जनता को गुमराह कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए सिर्फ वाहवाही लेने का कार्य कर थी है। कोरोना महामारी से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य सुविधा चरमराई हुई है। गरीब लोग – व्यवसाई अन्य कार्य पूरी तरह प्रभावित है। वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी लोग दोबारा शिलान्यास कर वाहवाही लूटने का असफल प्रयास कर रहे हैं।

Previous articleवेनेजुएला के समुद्री तट पर मछुआरे की किस्मत पलटी, मिला सोना, पूरा गांव सोने की आस में खुदाई में जुटा
Next article पीएम मोदी का 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य : रूपाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here