नई ‎दिल्ली । बर्गर किंग इंडिया का शेयर सोमवार को शेयर बाजार में 92 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए। बर्गर किंग के शेयर सोमवार को बीएसई में 60 रुपए निर्गम मूल्य के मुकाबले 115.35 रुपए पर खुले। इसके बाद शुरुआती कारोबार में शेयर बढ़कर 119.80 के स्तर पर आ गए, जो 99.66 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। एनएसई में शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर 87.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 112.50 पर थे। बीएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,535.96 करोड़ रुपए था। बर्गर किंग इंडिया के शेयरों को इस महीने की शुरुआत में 156.65 गुना अभिदान मिला था और 810 करोड़ रुपए की शुरुआती सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए बोली का दायरा 59-60 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी इस समय भारत में 268 स्टोर का संचालन करती है। इनमें से आठ फ्रेंचाइजी हैं, जो मुख्य रूप से हवाई अड्डों पर स्थित हैं। बाकी स्टोर कंपनी के स्वामित्व में हैं।

Previous article भाजपा नेता सहित 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Next article यूपी में फिल्म सिटी को लेकर एकजुट हुए लखनऊ के कलाकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here