भोपाल । राजधानी के मिसरोद थाना इलाके मे जम्मू कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ हवलदार की पत्नी को पेट्रोल पंप खोलने का झांसा देकर जालसाज दंपति द्वारा 38 लाख का चूना लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडीता कि शिकायत पर आरोपी दंपति के खिलाफ चार सौ बीसी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मिसरोद पुलिस के मुताबिक कीर्ती बराडे पति संदीप बराडे (37) बंगरसिया में रहती हैं। उन्होने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उनके पति सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल हैं, और वर्तमान में जम्मू कश्मीर में पदस्थ हैं। पीडीता के अनुसार उसके बच्चे कटारा हिल्स में स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल में बच्चों की दोस्ती तुषार मलिक के बच्चों से हो गई थी। बाद में तुषार और उसकी पत्नी सोनाली मलिक को कीर्ती के घर पर आना जाना हो गया। इस दौरान महिला को दंपति ने झांसा देते हुए कहा कि वह उन्हें पेट्रोल पंप खुलवा देंगे, लेकिन उसके लिए उन्हें काफी रकम खर्च करना होंगे। उनके झांसे में आकर महिला ने दंपति को दो साल पहले करीब 32.85 लाख रुपए की रकम दे दी थी। पैसे लेने के बाद आरोपी दंपति ने अब तक न तो उन्हें पेट्रोल पंप खुलवाया और न ही उनकी रकम वापस की। पीडीता ने जब उनपर पैसै वापस देने के लिये दबाव बनाना शुरु किया तब दंपत्ति ने रकम लौटाने से इंकार कर दिया। इसके बाद महिला ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस के आला अफसरों से कर दी। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले मे दंपति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि जालसाज दंपति ने लोगों को झांसे में लेने के लिए बंगला किराए पर ले रखा था। साथ ही वो खुद की आला अधिकारियो और नेताओं से खासी पहचान होने का हवाला देकर जालसाजी करते थे। पुलिस को संदेह है कि शातिर दंपत्ति ने कई लोगों का अपना शिकार बनाकर ठगी की वारदो की है, हालांकि इसका खुलासा शातिर फरार दंपति के पकड़े जाने के बाद ही हो सकेगा।