जमैका । वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि खिलाड़ी दूसरे देशों की यात्रा करते हैं तो उन्हें कोरोना महामारी को देखते हुए क्वारंटाइन (पृथकवास) में भी जाना पड़ता है पर अंपायरों के साथ ऐसा नहीं होता। कोरोना वायरस के कारण लगे लाकडाउन के खत्म होने के बाद जब से क्रिकेट फिर से शुरू हुआ है, स्थानीय अंपायर ही अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग कर रहे हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सुरक्षित तरीके से क्रिकेट की बहाली के लिए कुछ बदलाव किए हैं और इनमें से एक है स्थानीय अंपायर को शामिल करना जिससे यात्रा को कम किया जा सके। इस पर अब होल्डर ने कहा कि मैं अंपायरिंग या अंपायरों की स्थिति के बारे में कह रहा हूं कि अगर हम यात्रा कर सकते हैं और क्वारंटाइन हो सकते हैं तो विदेशी अंपायर क्यों यात्रा नहीं कर सकते और क्यों क्वारंटाइन नहीं हो सकते। उन्होंने कहा, मुझे अभी भी समझ में आ रहा है, जहां सिर्फ घरेलू अंपायर हैं। अगर खिलाड़ी कई प्रकार की बंदिशों का सामना कर क्रिकेट जारी रख रहे हैं तो मुझे लगता है कि अंपायरों को भी ऐसा करना चाहिए।