नई दिल्ली । साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग का अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी ए52 5जी फिर से ऑनलाइन देखा गया है। कुछ दिन पूर्व सैमसंग ए सीरीज के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के रेंडर भी लीक हुए थे। इस बार यह फोन ब्राउजर बेंचमार्क एचटीएमएल5 टेस्ट पर नजर आया है। पिछले महीने गीकबेंच लिस्टिंग में इस फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी पता चल गया था।
एचटीएमएल5 टेस्ट की लिस्टिंग में गैलेक्सी ए52 5जी के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में तो कोई डीटेल नहीं दी गई है, लेकिन इसमें यह जरूर बता दिया है कि फोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है। 555 पॉइंट के ब्राउजर स्कोर में इस अपकमिंग फोन को 523 पॉइंट मिले हैं। सैमसंग का यह फोन गैलेक्सी ए51 5जी के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है। यह फोन इसी साल अप्रैल में लॉन्च हुआ था। फोन में क्वॉड रियर कैमरा, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और इनफिनिटी- ओ जैसे फीचर दिए गए हैं। डिस्प्ले की जहां तक बात है, तो इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन वाला हो सकता है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में आपको चार रियर कैमरे मिल सकते हैं। इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 35 से 40 हजार रुपये के बीच रहने की संभावना है।
सैममोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार एचटीएमएल5 टेस्ट पर एक स्मार्टफोन लिस्ट हुआ है जिसका मॉडल नंबर एसएम-ए526बी है। पिछले महीने बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी इसी मॉडल नंबर वाले एक डिवाइस को देखा गया था। गीकबेंच लिस्टिंग की मानें तो यह फोन कम से कम 6जीबी रैम और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर ऑफर करेगी।