नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी शाओमी का पॉप्युलर ब्रैंड रेडमी का धांसू फोन रेडमी 9 पावर 17 दिसंबर को लांच होगा। कंपनी रेडमी 9 सीरीज का विस्तार करते हुए बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस से लैस रेडमी 9 पावर को ऐमजॉन पर लॉन्च करेगी।इस फोन की बिक्री भी जल्द शुरू हो जाएगी। लॉन्च से पहले ही रेडम 9 पावर की कीमत की जानकारी लीक हो गई है और माना जा रहा है कि रेडमी 9 पावर के बेस वेरियंट को भारत में 10 हजार रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
रेडमी 9 पावर की लीक कीमत की पुष्टि तो 17 तारीख को ही हो पाएगी, लेकिन लोगों में उत्सुकता जरूर जग गई है कि रेडमी एक बार फिर बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में धमाल मचाने के लिए तैयार है। आइए, रेडमी 9 पावर के वेरियंट्स और उसकी स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं। बीते दिनों चीन में रेडमी नोट 9 5जी के साथ ही रेडमी नोट 9 5जी भी लॉन्च किया गया था, जो कि भारत में अब रेडमी 9 पावर के रूप में लॉन्च हो रहा है। भारत में रेडमी 9 सीरीज के रेडमी 9 प्राइम, रेडमी 9 और रेडमी 9 ए जैसे मोबाइल्स बिक रहे हैं। रेडमी 9 पावर की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसे कंपनी पावरफुल क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 662 एसओसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। रेडमी 9 पावर को 4जीबी रैम + 64 जीबी के साथ ही 6जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च कर सकती है। रेडमी 9 पावर में 6.53 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन बेहद जबरदस्त होगा। इस फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी है। रेडमी इस धांसू फोन को 6,000 एमएएच के साथ लॉन्च करेगी, जो कि 18 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इस फोन को 17 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ऐमजॉन पर लॉन्च किया जाएगा।
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में रेडमी भारत में सस्ता 5जी फोन रेडमी नोट 9 5जी भी लॉन्च कर सकती है।इस धांसू बजट फोन में कई जबरदस्त खूबियां हैं। इस फोन में 48एमपी के मेन प्राइमरी कैमरे के साथ 4 रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8एमपी अल्ट्रावाइड लेंस, 2एमपी का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है

Previous articleसैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी देखा गया ऑनलाइन
Next article रूस- कैस्पियन सागर तट पर रहस्‍यमय तरीके से 272 सील पाई गई मृत, मचा हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here