मास्‍को । रूस के दागिस्‍तान इलाके में फैले कैस्पियन सागर के तट पर 272 कैस्पियन सील की मौत की खबर से हड़कंप मच गया है। चारों से तरह से जमीन से घिरे कैस्पियन सागर में ही इन सील को पाया जाता है। रूसी फेडरल फ‍िशरी एजेंसी के मुताबिक 272 सील को मृत पाया गया है। ये मृत सील सुलक इलाके में अजरबैजान की सीमा तक पाए गए हैं। ये सील दुनिया के संकटग्रस्‍त जीवों में शामिल किए जाते हैं। टीवी रिपोर्ट के मुताबिक इन सील की मौत कैसे हुई अभी इसका पता नहीं चल पाया है। समुद्री इलाके में जब पहले सील की लाश मिली थी तब कैस्पियन नेचर कंजरवेशन सेंटर के डायरेक्‍टर जौर गपिजोव ने कहा था कि शिकारी चीन में बने प्‍लास्टिक के जाल का इस्‍तेमाल कर रहे हैं जिससे सील की जान को खतरा हो गया है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में गंदा पानी समुद्र में छोड़ा जा रहा है, इससे सील की जान को खतरा हो गया है।
बड़ी संख्‍या में वैज्ञानिक सील की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए दागिस्‍तान पहुंच गए हैं। वहीं कुछ विशेषज्ञों का दावा है कि खराब मौसम और बीमारी या गंदे पानी की वजह से इन सील की मौत हुई है। कैस्पियन सागर दुनिया की सबसे बड़ी झील है जो चारों ओर से अजरबैजान, ईरान, कजाखस्‍तान, रूस और तुर्कमेनिस्‍तान से घिरा हुआ है। यह झील मछली के अंडों और तेल के लिए प्रसिद्ध है। यह कई ऐसे जीवों का घर है जो पूरी दुनिया में कहीं नहीं पाए जाते हैं। दागिस्‍तान मास्‍को से 1500 किमी दक्षिण में स्थित है और मुस्लिम बहुल इलाका है। इससे पहले इसी साल रूस के सुदूरवर्ती इलाके कमचतका प्रायद्वीप पर सैकड़ों समुद्री जीव मृत पाए गए थे। स्‍थानीय लोगों ने बताया था कि अवचा बीच पर मरी हुईं मछलियां, झींगे और केकड़े पाए गए थे। कमचतका इलाका यूनेस्‍को के विश्‍व विरासत स्‍थलों की सूची में शामिल है।

Previous article 17 को लांच होगा धांसू फोन रेडमी 9 पावर
Next article लंबी रेस लगाएगी सीएनजी बस, एक बार भरने पर दिल्ली से पटना तक पहुंचेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here