पानीपत । हरियाणा के पानीपत जिले के गांव मनाना के महज 21 साल के जवान ने न सिर्फ इतिहास रच दिया बल्कि हरियाणा का नाम एक बार फिर चमकाने का काम किया। मनाना गांव के 21 वर्षीय विशाल राठी ने मराठा रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट पद हासिल कर अपने दादा और पिता के सपने को भी पूरा कर दिखाया।
विशाल राठी का गांव पहुंचने पर ग्रामीणों और परिजनों ने फुल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने का श्रेय अपने पिता और दादा को दिया। उन्होंने कहा कि मुझे सैनिक स्कूल में भेजते हुए मेरे दादा ने कहा था कि अब वापस नहीं आना है। देश की सेवा करनी है। विशाल ने कहा कि आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं अपने पिता और दादा की उम्मीदों पर खरा उतरा। इस मौके पर विशाल राठी की बहन ने अपनी भाई की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें आज अपने भाई पर गर्व है वो हमेशा मेरे आदर्श रहे हैं। छोटी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल करने पर परिवार और ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। विशाल राठी का कहना है की उन्हें मराठा रेजिमेंट में सेवा करने का मौका मिला है, जिसमें वो अपने अच्छे फैसलों से देश की सेवा करेंगे। विशाल राठी के पिता भी आर्मी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। विशाल राठी के पिता ने कहा उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।