नई दिल्ली । खिलाड़ियों पर कोविड की काली छाया पीछा नहीं छोड़ रही है। दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम पर भी कोरोना संकट लगातार गहरा रहा है और नए घटनाक्रम मे एक फर्स्ट-क्लास मैच को एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रोक दिया गया है। इस प्रथम फर्स्ट-क्लास में श्रीलंका के खिलाफ 26 दिसम्बर से सेंचुरियन में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम के छह खिलाड़ी खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका को डर है कि कहीं श्रीलंका अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की प्रतिबद्धता पर फिर से विचार न करे।
इंग्लैंड ने हाल में कोरोना मामलों के चलते दक्षिण अफ्रीका का दौरा अधूरा छोड़ दिया था और टीम स्वदेश लौट गई थी। श्रीलंका ने हालांकि सोमवार को कहा है कि उसके खिलाड़ी दौरे की यात्रा के लिए तैयार हैं। श्रीलंका के कोच मिकी आर्थर दक्षिण अफ्रीका के ही हैं। बता दें कि नवंबर के मध्य में शुरू हुए इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे और माना जाता है कि इनमें से दो ने जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश किया था। इन दोनों टीमों के बीच इससे पहले तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसे इंग्लैंड ने 3-0 से जीता था। ईसीबी और सीएसए ने कहा था कि वे प्रभावी तौर पर तब तक सीरीज को स्थगित कर रहे हैं जब तक कि इंग्लैंड को ये मैच खेलने के लिए फिर से दक्षिण अफ्रीका दौरा करने के लिए उपयुक्त समय नहीं मिल जाता। ईसीबी सीईओ टॉम हैरिसन ने कहा कि हम हमेशा कहते रहे हैं कि हमारे खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन का कल्याण सर्वोपरि है।

Previous article विदेशी बताए गए 104 वर्षीय चंद्रधर दास की मौत, भारतीय नागरिक के रूप में मरने की थी अंतिम इच्छा
Next article अमेरिकी में नर्स को दी गई टीके की सबसे पहली खुराक -देश का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान प्रारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here