न्यूयॉर्क । अमेरिकी में एक नर्स को कल कोरोना वैक्सीन के टीके की सबसे पहली खुराक दी गई। इसी के साथ अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो गया। दवा कंपनी फाइजर और जर्मनी की उसकी सहायक कंपनी बायोएनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 का टीका स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाना आरंभ हो गया है। कोरोना वायरस से अमेरिका में अब तक तीन लाख लोगों की मौत हो चुकी है और सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले आए हैं। न्यूयॉर्क सिटी में एक नर्स को कल फाइजर-बायोएनटेक की पहली खुराक दी गयी।
फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बौरला ने कहा कि टीका लेने वाले पहले कुछ लोगों में वह भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा,‘‘अगर टीका बनाने वाली कंपनी का सीईओ इसे लेगा तो लोगों का टीका में भरोसा बढ़ेगा।’’ मिशिगन में फाइजर के निर्माण संयंत्र से रविवार को कोविड-19 टीके की पहली खेप लेकर एक ट्रक निकला था। अमेरिकी औषधि नियामक ने टीका इस्तेमाल के लिए शुक्रवार को मंजूरी दे दी थी। अगले सप्ताह तक कुल 636 अस्पतालों और क्लीनिकों में टीके की खुराक पहुंचायी जाएगी। न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड जेविश मेडिकल सेंटर में गहन चिकित्सा इकाई की नर्स सैंड्रा लिंडसे ने बताया, ‘‘आज मुझे उम्मीद नजर आ रही है।’’ राज्य के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने लाइवस्ट्रीम से टीकाकरण अभियान पर नजर बनाए रखी।

Previous article एक खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित होने के चलते मैच रद्द, द. अफ्रीकी राष्ट्रीय टीम के 6 खिलाड़ी शामिल
Next article लाबुस्चगने नहीं वेड करेंगे पारी की शुरुआत : लैंगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here