सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुस्चगने की जगह मैथ्यू वेड पहले टेस्ट में पारी की शुरुआत करेंगे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर, विल पुकोवस्की और जो बर्न्स को पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारे जाने की अटकलें लगायी जा रहीं थीं पर इनके चोटिल होने के बाद पारी की शुरुआत को लेकर समस्या पैदा हो गई है। डेविड वार्नर और पुकोवस्की दोनों फिट नहीं होने के कारण टेस्ट से बाहर हो गये हैं जबकि बर्न्स का खेलना भी संदेहस्पद है। बर्न्स दोनों वार्मअप मैच नहीं खेल पाए थे। अब बाएं हाथ के ओपनर लाबुस्चगने को टीम में शामिल किया गया है।
लैंगर ने कहा, मार्नस पारी की शुरुआत नहीं करेंगे। वह तीसरे नंबर पर अच्छा खेलता है। स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर एक अच्छे बल्लेबाज हैं और हम इस क्रम को बनाये रखेगे। उन्होंने उन पदों पर बहुत अच्छा काम किया है। मार्नस ओपनिंग नहीं करेंगे इसलिए हमें जो बर्न्स और हैरिस मिले हैं जो सलामी बल्लेबाज हैं, हमें कड़े फैसले लेने हैं लेकिन जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, कड़े फैसले अच्छे फैसले हैं जिसका मतलब है कि हम खेल के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। मैं चाहता हूं कि हम निश्चित हो सकते हैं न केवल आपके लिए बल्कि हमारे खिलाड़ियों के लिए भी। लेकिन जब तक हमें कुछ चीजें नहीं मिल जातीं, तब तक हम कोई निर्णय नहीं ले सकते। मैंने जो को देखा है, पिछले हफ्ते से उससे बात कर रहा हूं और मैं निजी और सार्वजनिक रूप से जो का हर समय समर्थन कर रहा हूं। वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। आप रातों-रात अपनी प्रतिभा नहीं खोते। वह यह भी समझता है कि रन किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ा मूल्य है।