रायपुर । बी.ई.ई. भारत सरकार के सहयोग से छ.ग.राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा जिला-बेमेतरा में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2020 के तहत् जिला स्तरीय चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाना है। इस प्रतियोगिता का विषय ‘‘ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता‘‘ है। यह कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेमेतरा के सहयोग से जिले के निजी एवं शासकीय स्कूलों में आॅन-लाईन (व्हाट्सअप/ईमेल) चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेमेतरा द्वारा स्कूलों को निर्देश जारी किये जा रहे है। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किया जावेगा, इसमें ग्रुप-“ए“ कक्षा 5वी से 8वीं के लिये एवं ग्रुप-“बी“ कक्षा 9वी से 12वीं के लिये है, प्रतियोगिता मे पुरुस्कृत किये जाने वाले राशि का विवरण निम्नानुसार है-चित्रकला हेतु ग्रुप-ए एवं ग्रुप बी के लिए प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 3 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 2 हजार रुपये एवं स्लोगन हेतु ग्रुप-ए एवं ग्रुप बी के लिए प्रथम पुरस्कार 3 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 1 हजार रुपये निर्धारित किया गया है।
जिले के इच्छुक छात्र-छात्राऐं अपने स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेमेतरा एवं क्रेडा कार्यालय बेमेतरा से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। चित्रकारी प्रतियोेगिता में भाग लेने हेतु छात्र-छात्राओं को ए3/ए4 आकार के शीट में प्रतियोगिता के विषय पर आधारित अपनी कल्पना को चित्रित करना अनिवार्य होगा। छात्र-छात्राओं को चित्रकला सामग्री जैसे-पेंसिल, रंगीन पेंसिल, क्रेयाॅन, आॅयल पेस्टल्स अथवा पानी के रंगों का उपयोग करना होगा। शीट के अंत में छात्र-छात्राएॅ अपना नाम, कक्षा एवं स्कूल का नाम अवश्यक लिखें। स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतियोगिता के विषय पर आधारित अधिकतम 02 स्लोगन स्कैच पेन से लिखें एवं अंत में भी छात्र-छात्राएॅ अपना नाम, कक्षा एवं स्कूल का नाम अवश्य लिखें। इस प्रतियोगता का उद्देश्य मुख्य उद्ेश्य बच्चों और अभिभावकों को उर्जा संरक्षण के प्रति जागरुक करना है।

ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह हेतु सेल्फी ई-प्रतियोगिता 20 दिसम्बर तक

छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा ऊर्जा संरक्षण के प्रति अपने महत्वपूर्ण योगदान को प्रदर्शित करने के लिये 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2020 तक सेल्फी ई-प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये छत्तीसगढ़ के निवासी फेसबुक यूजर्स अपना रजिस्ट्रेशन 20 दिसम्बर तक करा सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये कोई शुल्क नही है। प्रथम श्रेष्ठ पोस्ट करने वाले 200 प्रतिभागियों को रु. 500/- (पाॅच सौ रुपये) का पुरुस्कार दिया जावेगा।
प्रगतियोगिता के नियम एवं शर्ते के अनुसार पोस्ट किये गये एन्ट्री ही मान्य होगा। रजिस्ट्रेशन के लिये क्रेडा के फेसबुक पेज क्रेडा पर दिये गये म्दमतहल ब्वदेमतअंजपवद Energy Conservat

Previous articleअनियमितता के खिलाफ जैजैपुर थाने में दर्ज प्रकरण पर चालान पेश करने की हुई कार्रवाई,
Next articleमुख्यमंत्री ने राम वन गमन पथ रथ और विराट बाईक रैली को झण्डी दिखाकर किया रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here