वाशिंगटन । अमेरिका में एक महिला ने ड्रग्स का सेवन किया और फिर अपने तीन महीने के बच्चे को दूध पिलाया, जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई है। 31 साल की ऑटम ब्लेंसेट के शरीर में मिथेमफेटामिन की काफी मात्रा पाई गई है। इस ड्रग को आम भाषा में क्रिस्टल मेथ कहा जाता है और यह बेहद एडिक्टिव होता है। अमेरिका के न्यू ओरलिएन्स में रहने वाली ऑटम के घर पर मेडिकल टीम पहुंची थी, जब उन्हें खबर मिली थी कि ऑटम का बच्चा कोई प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है।
मेडिकल टीम ने जांच में पाया कि बच्चे की मौत हो चुकी है और 11 दिसंबर को ऑटम की टॉक्सीकोलॉजी रिपोर्ट सामने आई। रिपोर्ट में लिखा गया था कि ऑटम के शरीर में क्रिस्टल मेथ की खतरनाक डोज मिली है और इसके अलावा उन्होंने गांजे का सेवन भी किया था। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ऑटम ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने मेथ और गांजे का सेवन किया था और फिर उसने अपने बच्चे को दूध पिलाया था। ऑटम के घर से भी ये दोनों ड्रग्स बरामद हुए थे।
ज्ञात हो कि यह पहली बार नहीं है, जब अमेरिका में किसी बच्चे की मौत इस तरह हुई है। इससे पहले जनवरी के महीने में भी एक 36 साल की महिला को गिरफ्तार किया गया था। इस महिला ने भी क्रिस्टल मेथ इस्तेमाल करने के बाद अपने दो महीने के बच्चे को दूध पिलाया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।

Previous articleबोलसोनारो ने बाइडन को अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई
Next article सुभाष चंद्र बोस की किताबों को फिर छापने पर विचार कर रही सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here