नई दिल्ली । नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बुधवार को एक बार फिर चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ जा रहे नोएडा लिंक रोड को ब्लॉक कर दिया। किसानों के इस विरोध प्रदर्शन और नाकेबंदी के कारण नोएडा-दिल्ली चिल्ला बॉर्डर पर यातायात बाधित हो गया है। चिल्ला बॉर्डर पर डटे भारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने बुधवार को कहा कि मेरी चार दिन से भूख हड़ताल चल रही है।
हम यहां शांतिपूर्वक बैठे थे, लेकिन हमारे लोगों को डीएनडी पर रोका जा रहा है, इसलिए अभी हम रोड ब्लॉक करेंगे। जब तक सारे लोग नहीं आ जाते, हम किसी को नहीं जाने देंगे। नोएडा के एडीशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, इन्हें कोई कन्फ्यूज़न था जो दूर कर दिया गया है। किसान शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं। दोनों तरफ से ट्रैफिक की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। संगठन के लोग यहां आते-जाते रहते हैं। उनके नेतृत्व से बात करने के बाद चीजें मैनेज हो जाती हैं।
वहीं, कृषि कानूनों के विरोध के लिए अब उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जगहों से भी पूर्व सैनिक दिल्ली को यूपी से जोड़ने वाले गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। पूर्व सैनिक संगठन से सूबेदार रहे जेपी मिश्रा ने बताया कि इस आंदोलन में वह भी किसानों के साथ हैं। ओडिशा से भी और लोग आ रहे हैं। साढ़े 10 बजे तक लगभग 200 लोग आ जाएंगे। किसानों के साथ अब संत और सैनिक समाज दोनों खड़े हैं। किसान कानूनों के विरोध के लिए यूपी की अलग-अलग जगहों से आए पूर्व सैनिक गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर गतिरोध अब भी बरकरार है।
कानूनों को रद्द कराने पर अड़े किसान इस मुद्दे पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं। इसके लिए दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन आज 21वें दिन भी जारी है। किसानों ने सरकार से जल्द उनकी मांगें मानने की अपील की है। वहीं सरकार की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि कानून वापस नहीं होगा, लेकिन संशोधन संभव है।

Previous article वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Next article गोपालगंज में सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here