गोपालगंज । गोपालगंज के लिए बुधवार का दिन हादसों भरा रहा। तीन अलग-अलग सड़क हादसों में जहां पांच लोगों की मौत हो गई है, वहीं 10 बच्चियां गंभीर रूप से घायल हुई हैं। घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार तड़के हुए हादसे में कुचायकोट थाना क्षेत्र में तीन जबकि बरौली और विशम्भरपुर थाना क्षेत्र एक एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है। पहली घटना कुचायकोट के सासामुसा में बजरंग टाकिज के समीप एनएच 28 पर हुई जहां ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि हादसे के बाद भाग रहे ट्रक ने और एक और बाइक चालक को कुचल दिया, बाइक सवार की हालत गंभीर है। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में दो लोगों कटेया सुकसेनवा निवासी 22 वर्षीय सद्दाम, 25 वर्षीय शाहरुख़ की पहचान कर ली गई है। हादसे में एक मासूम बच्ची घायल हो गई है। सभी मृतक गोपालगंज से भोपाल में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। दूसरी घटना विशम्भरपुर के फुलवरिया गांव की है जहां पीड़िया पूजा के बाद ट्रैक्टर से घर वापस लौट रही बच्चियां घायल हो गयीं। बताया जाता है की ट्रैक्टर पलटने से यह हादसा हुआ। ट्रैक्टर पर एक दर्जन बच्चियां सवार थीं। अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक बच्ची रानी कुमारी की मौत हो गई है, जबकि दस बच्चियां घायल हो गई हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरी घटना बरौली के रुपनछाप गांव की है, जहां पीडिया पूजा के दौरान मेला में ट्रैक्टर से कुचलकर 06 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। इस मौत के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई है।














