नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी ईव इंडिया ने दो धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर ईव एट्रियो और ईव अहावा लॉन्च किए, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त है। जहां ईव इंडिया ने ईव एट्रियो को 64,900 रुपये में लॉन्च किया है, वहीं ईव अहावा को कंपनी ने 55,900 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) में लॉन्च किया है। ईव इंडिया का दावा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर ईव एट्रियो को सिंगल चार्ज यानी एक बार फुल चार्ज करने पर 90 से 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं ईव अहावा को सिंगल चार्ज पर 60 से 70 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इन दोनों धांसू स्कूटर को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
ईव एट्रियो और ईव अहावा की बैटरी फुल चार्ज होने में 7-8 घंटे का समय लगेगा और इन स्कूटर्स की मैक्सिमम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है।ईव कंपनी के दोनों स्कूटर ईव एट्रियो और ईव अहावा में कई धांसू फीचर्स हैं। इनमें ‎जीयो टेगींग और फेसिंग जैसे स्मार्ट फीचर्स हैं, जिनकी मदद से आप स्कूटर का रियल टाइम लोकेशन पता लगा सकते हैं। साथ ही स्कूटर की सुरक्षा का भी ध्यान रख सकते हैं। इन स्कूटर्स के लिए खास ऐप है, जिसकी मदद से आप इनसे जुड़ीं बहुत सारी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। इन स्कूटर्स की खास बात ये भी है कि कंपनी इनपर एक साल की बैटरी वॉरंटी और 5 साल की वॉरंटी दे रही है। साथ ही ईव एट्रियो और ईव अहावा को आप ईजी ईएमआई ऑप्शन के साथ घर ले जा सकते हैं।ईव अहावा में 250 वॉट का मोटर लगा है, जिसे सिंगल चार्ज में 60 से 70 किलोमीटर तक चलाने का दावा किया गया है।
कंपनी का कहना है कि इसे चलाने में प्रति किलोमीटर महज 15 पैसे का खर्च आता है, जो कि बेहद मामूली रनिंग कॉस्ट है। साथ ही ईव के ये दोनों स्कूटर बेहद स्टाइलिश हैं और इनकी कीमत भी तुलनात्मक रूप से ज्यादा नहीं है। ईव इंडिया की देश के 10 राज्यों में 60 डीलरशिप यानी शोरूम हैं। कंपनी अगले साल तक डीलरशिप की संख्या बढ़ाकर 200 करना चाहती है और सभी राज्यों में छाने की कोशिश में है। इन स्कूटर्स के साथ एक साल के लिए इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है, जो कि ग्राहकों के लिए सही डील है। बता दे कि इलेक्ट्रिक वीइकल की डिमांड बढ़ रही है और कई कंपनियां इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स सेगमेंट में स्कूटर और बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है।

Previous article अनुभवी खिलाडिय़ों से सीखने को मिला: ज्योति
Next article 2021 में फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी एमजी -धांसू फीचर्स के साथ आएगी नई एमजी हेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here