नई दिल्ली । जनरल इंश्योरेंस कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने इंटरसिटी रेलयात्री के माध्यम से यात्रा/आवागमन करने का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को डमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस उपलब्ध कराने हेतु एक मल्टी-मॉडल इंटरसिटी मोबिलिटी प्लेटफॉर्म इंटरसिटी रेलयात्री के साथ भागीदारी की है। यह भागीदारी घरेलू बस यात्रियों को यात्रा के टिकट के साथ 5 लाख रुपए की कीमत का पूरक यात्रा कवर प्राप्त करने में सक्षम करेगी। भागीदारी के तहत एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कई प्रकार के कवर प्रदान करेगी, जिनमें दुर्घटनावश हुई मृत्यु, स्थायी स्वरूप की पूर्ण विकलांगता तथा चिकित्सा का खर्च आदि शामिल है।
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के मुख्य व्यवसाय अधिकारी अमर जोशी ने कहा, ‘आज अर्थव्यवस्था के हर पहलू और हर सेगमेंट पर डिजिटलीकरण का प्रभाव पड़ रहा है। घरेलू यात्रा बुकिंग में भी इसकी पैठ देख रही है। हर तरह की यात्रा को सुरक्षित बनाना महत्वपूर्ण होता है और यात्रा की बुकिंग करते समय ही इंश्योरेंस को जोड़ देना एक पूर्ण और सुरक्षित ट्रैवल पैकेज सुनिश्चित करता है। वहीं इंटरसिटी रेलयात्री के सीईओ मनीष राठी ने बताया, ‘हमारे लिए अपने यात्रियों की सुरक्षा हमेशा सर्वोपरि रही है और रहेगी। एसबीआई जनरल का इंश्योरेंस समाधान एक सुरक्षित, सुविधाजनक और भरोसेमंद यात्रा का अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता से मेल खाता है, साथ ही यह व्यापक समाधान तैयार करने वाली हमारी अन्य पहलों का पूरक है। इस भागीदारी के तहत हमने यात्री के लिए यात्रा प्रीमियम शुल्क माफ कर दिया है, जिसका अर्थ यह है कि हर इंटरसिटी स्मार्टबस यात्री को बस के टिकट के साथ अतिरिक्त यात्रा बीमा कवर मिलता है।’

Previous article 30 करोड़ को वैक्सीन की डोज दिए जाने की तैयारी -भारत सरकार अगले छह से आठ महीनों में दे सकती है वैक्सीन
Next articleअब फास्टैग की गलत टोल कटौती पर फटाफट होगी रकम वापसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here