मुंबई । महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में खिलाड़ियों को रोज प्रैक्टिस करने की अनुमति दे दी है। इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर यानी एसओपी भी जारी कर दी है। कोरोना महामारी की वजह से राज्य के खिलाड़ी अपने-अपने घरों में ही प्रैक्टिस कर रहे हैं। जिसकी वजह से खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन पर भी खासा असर पड़ा है। अब राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है।
महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जारी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत खेलों को चार वर्गों में विभाजित किया गया है। ऐसे खेल जिनमें आपस में कोई संपर्क नहीं होता। ऐसे खेल जिनमें खिलाड़ियों के बीच बेहद कम या मध्यम संपर्क होता है। ऐसे खेल जो पूरी तरह संपर्क पर आधारित हैं और वॉटर स्पोर्ट्स। साइकिलिंग, तीरंदाजी जैसे बिना संपर्क वाले खेलों में सरकार ने खिलाड़ियों को रूटीन एसओपी के पालन करने के आदेश दिए हैं।
जबकि, फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट जैसे कम संपर्क वाले खेलों में खिलाड़ी केवल प्रैक्टिस के दौरान ही इकट्ठा हो पाएंगे और उन्हें एसओपी का पालन करना होगा। इसके अलावा कुश्ती, कराटे, बॉक्सिंग जैसे संपर्क पर ही आधारित खेलों के लिए ट्रेनर्स को खिलाड़ियों के पास आने की अनुमति दी गई है। साथ ही एक बार में केवल 10-15 खिलाड़ी ही प्रैक्टिस कर सकेंगे। बीते गुरुवार को भारत सरकार ने खेलों को लेकर एक बड़ी घोषणा की थी। सरकार ने योग को स्पोर्ट्स के रूप में मान्यता दे दी है। अब खेलो इंडिया कार्यक्रम में योग को भी प्रतियोगी खेलों में शामिल किया जाएगा और इसके लिए आयोजन होंगे।

Previous article एडिलेड टेस्ट में पुजारा ने तोड़ा जो रूट का आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेबसे अधिक गेंदें खेलने का रिकॉर्ड
Next article पाकिस्तान की जनंसख्या से बहुत ज्यादा हुई देश में मुस्लिमों की आबादी: साक्षी महाराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here