नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर खतरे के मद्देनजर प्रीमियर हैंडबॉल लीग (पीएचएल) के पहले टूर्नामेंट को अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया। इस लीग का आयोजन 24 दिसंबर से 10 जनवरी के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में होना था। लीग की नई तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है। भारतीय हैंडबॉल महासंघ (एचएफआई) के उपाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे ने कहा, ‘खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘हम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरुआती टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहते थे लेकिन मौजूदा हालात के कारण सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सभी इंतजाम करना संभव नहीं है।’ पांडे ने कहा, ‘कोई भी चूक हमारे खिलाड़ियों और इससे जुड़े अन्य लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकती है जो हम नहीं चाहते। इसलिए हमने लीग को इस उम्मीद के साथ अगले साल के शुरुआती हिस्से में स्थगित करने का मुश्किल फैसला करना पड़ा कि तब तक स्थिति में सुधार होगा।’ कोविड-19 महामारी की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट का आयोजन जब भी होगा तब दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी। टूर्नामेंट जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होगा और विदेशी खिलाड़ी इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे। लीग से पहले खिलाड़ियों को सात दिन के अनिवार्य पृथकवास से गुजरना होगा।

Previous article ऑस्ट्रेलिया में कोविड के बढ़ते खतरे के बीच ब्रेट ली ने बीच में छोड़ी कमेंट्री -सीए ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में कराने की जताई प्रतिबद्धता
Next articleक्रिकेटर बनते-बनते दुनिया के सबसे अमीर बैंकर बन गए उदय कोटक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here