नई दिल्ली । टाटा समूह के संयुक्त उद्यम विस्तार एयरलाइन ने कहा कि यात्री अब सीधे गूगल सर्च पर जाकर उसकी उड़ान सेवाओं के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। विस्तार ने शुक्रवार को कहा है कि यात्री अब सीधे गूगल का इस्तेमाल करते हुए‘बुक आन गूगल’’ पर जाकर विस्तार से यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। विस्तार के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विनोद कण्णन ने कहा, हमें पूरी उम्मीद है कि बुक आन गूगल के नए फीचर से यात्रियों को बिना किसी परेशानी के टिकट बुक करने का बेहतर अनुभव मिलेगा। एयरलाइन ने कहा कि इस नए फीचर को अमाडेअस के साथ प्रौद्योगिकी भागीदारी के जरिए संभव बनाया जा सका है।














