मुरैना । अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 93वीं पुण्यतिथि 19 दिसम्बर को मुरैना जिले में धूमधाम से मनाई गई। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने डाईट परिसर मुरैना में प्रात: 8.30 बजे पहुंचकर ध्वजारोहण कर पुष्प अर्पित किये। इसकेे बाद मशाल यात्रा न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बिस्मिल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद शहीद संग्रहालय पहुंची। जहां कलेक्टर अनुराग वर्मा ने प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया एवं पुष्प अर्पित किये। जिला पुलिस बल की टुकडिय़ों ने गार्ड ऑफ ऑर्नर के बाद तोप की सलामी दी। इसके बाद मशाल को कलेक्टर अनुराग वर्मा ने यात्रा में चल रहे सदस्यों को प्रदान किया। मशाल यात्रा शहीद संग्रहालय से अम्बाह के लिये रवाना हुई। यात्रा में एसडीएम मुरैना आरएस बाकना, नगर निगम कमिश्नर अमरसत्य गुप्ता, जिला समन्वयक मुन्ना सिंह तोमर, बीआरसी, विशेन्द्र पाल सिंह जादौन, श्योपुर के जेलर विजय सिंह मौर्य, पुरातत्व से अशोक शर्मा, एक विशेष दल मशाल यात्रा के लिये शिवपुरी से आये सदस्य, समाजसेवी नरेश सिकरवार सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। मशाल यात्रा मुरैना से होती हुई बड़ोखर, बड़ागांव, अम्बाह से आगे बढ़कर अमर शहीद के पैतृक गांव बरबाई पहुंची। इससे पूर्व विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगितायें एवं निबंध प्रतियोगितायें आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर किये।














