कैलारस । जनपद शिक्षा केंद्र कैलारस के अंतर्गत 19 दिसंबर 20 20 को समय दोपहर 12:00 बजे से जन शिक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सु जर्मा एवं कन्या कैलारस पर संस्था प्रभारी यों की हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें जन शिक्षा केंद्र सु जर्मा पर संस्था प्रभारियों को संबोधित करते हुए बीएसी फखरुद्दीन खान ने कहा कि सभी शिक्षक गण एम शिक्षा मित्र पर सहभागिता वाला फॉर्म नियमित रूप से भरे एवं निष्ठा प्रशिक्षण को समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा नियमित रूप से मोहल्ला पाठ शालाओं का संचालन करें तथा हमारा घर हमारा विद्यालय का रिकार्ड संधारित करें सभी शिक्षक अपनी विद्यालय पर शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें विद्यार्थियों को नियमित रूप से वर्क बुक पर कार्य दे एवं उसे जांचें हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम में किसी भी शिक्षक शिक्षिका द्वारा यद लापरवाही की जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी बैठक को संबोधित करते हुए बीआरसीसी वीरेंद्र सिंह धाकड़ ने कहा की सभी शिक्षक शैक्षिक संवाद कार्यक्रम में एवं निष्ठा प्रशिक्षण में अपनी सत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें तथा बच्चों को नियमित रूप से साप्ताहिक टेस्ट करावे हमारा घर हमारा विद्यालय में शासन के आदेशानुसार कार्य करना सुनिश्चित करें तथा दिव्यांग बच्चों की जानकारी समय सीमा में प्रस्तुत करें एवं बैठक में प्रतिभा पर्व से संबंधित भी चर्चा की गई हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम के तहत अच्छा कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं की जानकारी राज शिक्षा केंद्र को भेजी जावेगी तथा उन्हें फील्ड चैंपियन के तहत प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित कराने का कार्य जनपद शिक्षा केंद्र का रहेगा बैठक को प्रभारी प्राचार्य रोहिताश बैरागी द्वारा भी संबोधित करते हुए कहा गया के 10:30 से 4:30 के बीच में यदि कोई शिक्षक शिक्षिका विद्यालय या मोहल्ला पाठशाला में अनुपस्थित मिलता है तो उसका वेतन काटने की कार्यवाही मेरे द्वारा की जावेगी अत: आप कार्य के प्रति सजग रहें जन शिक्षा केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलारस पर बैठक को प्रभारी प्राचार्य देवेंद्र हरदेनिया एवं नवीन प्रताप सिंह जादौन एवं केशव शुक्ला एवं रमाकांत शर्मा द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम के तहत समस्त बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई बैठक में प्रमुख रूप से बीए सी श्रीनिवास बघेल जन शिक्षक शिवचरण धाकड़ एवं लाखन सिंह धाकड़ एवं महेश कुमार शुक्ला एवं किशोर कुमार ओझा द्वारा भी बैठक को संबोधित किया गया एवं सभी प्रभारियों से समय सीमा में जानकारी जमा करने का अनुरोध किया गया जन शिक्षा केंद्रों की बैठ के विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधीश द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में आयोजित की गई

Previous article चंबल कमिश्नर के निर्देशन में स्वास्थ्य कमेटी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण चंबल कमिश्नर ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
Next article शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ना शुरू हुई कक्षाए न ली गई पालक शिक्षक संघ की बैठक – शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here