एडीलेड । टीम इंडिया को पहले टेस्ट में हार के साथ ही एक और झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस मैच में चोटिल हो गये हैं, ऐसे में अब शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बचे हुए तीन मैचों में शायद ही खेल पाये। शनिवार को पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान शमी की कलाई में चोट लग गयी थी। पैट कमिन्स की एक उठती हुई गेंद शमी की कलाई पर लगी जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। जिससे भारतीय पारी 21.2 ओवर में केवल 36 रनों पर ही सिमट गयी।
टेस्ट इतिहास में भारत का यह सबसे कम स्कोर है। शमी को इसके बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद कहा, ‘‘ शमी के बारे में अभी कुछ पता नहीं, उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जा रहा है। इस बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। ” शमी के चोटिल होने के बाद टीम के मेडिकल स्टाफ उनकी मदद के लिए मैदान पहुंचे पर इसके बाद भी उन्हें ड्रेसिंग रूम वापस लौटना ही पड़ा।
टीम के फिजियो थेरेपिस्ट ने दर्द कम करने वाले स्प्रे का इस्तेमाल किया पर इसके बाद भी शमी दर्द के कारण बल्लेबाजी नहीं कर पाये।














