एडिलेड । भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में अपने 1000 रन पूरे किये। इसी के साथ ही मयंक सबसे तेजी से ये रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। मयंक ने अपनी 19 वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। मयंक ने मिशेल स्टार्क की एक गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री लगाने के साथ ही एक हजार के क्लब में जगह बनायी। मयंक ने अपने 12 वें टेस्ट में यह रिकार्ड बनाया है। वहीं चेत्तेश्वर पुजारा ने अपने 1000 रन 11 मैचों की 18 पारियों में पूरे किये थे। मयंक ने पहली पारी में 40 गेंदों में 17 रन बनाए थे और तेज गेंदबाज पैट कमिंस का शिकार बने थे। वह दूसरी पारी में केवल नौ रन बना सके और जोश हेजलवुड की गेंद पर 1000 टेस्ट रन बनाने के बाद ही पेवेलियन लौट गये। इससे पहले म्यंक ने साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का शानदार दौरा किया था। उस समय उन्होंने दो टेस्ट की तीन पारियों में दो अर्धशतक लगाये थे।
मयंक ने दो दोहरे शतक और दो अर्धशतक लगाये है।














