एडीलेड । टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम केवल 36 रनों पर ही सिमट गयी। इस टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर है। टीम इंडिया का एक भी बल्लेबाज दो अंकों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाया। यह 96 साल का किसी टीम का दूसरा सबसे खराब रिकॉर्ड है। इससे पहले साल 1924 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सबसे खराब रिकॉर्ड बनाया था।
न्यूनतम स्कोर वाले मैच
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन 1924
30 ऑल आउट; हर्बी टेलर ने सबसे ज्यादा सात रन बनाए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2020
36 ऑल आउट; मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 9 रन बनाए।
36 भारत व ऑस्ट्रेलिया , सिडनी 2020
42 भारत-इंग्लैंड, लार्डस 1974
58 भारत व ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन 1947
58 भारत व इंग्लैंड, मैनचैस्टर 1952
66 भारत व दक्षिण अफ्रीका, डरबन 1996
टेस्ट क्रिकेट के सबसे कम स्कोर
26 न्यूजीलैंड व इंगलैंड, ऑकलैंड 1955
30 दक्षिण अफ्रीका बनाम इंगलैंड, पोर्ट एलिजाबेथ 1896
30 दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड , एजबस्टन 1924
35 दक्षिण अफ्रीका व इंग्लैंड , केपटाऊन 1899
36 दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 1932
36 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2020














