एडीलेड । मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां खेले गये दिन-रात्रि के पहले क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम को आठ विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में केवल 36 रनों पर ही आउट हो गयी इस प्रकार ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरी पारी में जीत के लिए केवल 90 रनों का लक्ष्य मिला था जो उसने 21 ओवरों में ही दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में जो बन्र्स ने 51, मैथ्यू वेड ने 33 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। इस प्रकार भारतीय टीम को विदेशी धरती पर दिन-रात्रि के अपने पहले ही मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भारतीय टीम ने अपना अब तक का सबसे कम स्कोर 36 रन बनाया। इस मैच में भारतीय टीम का एक भी बल्लेबाज दो अंकों तक भी नहीं पहुंचा पाया। कंगारु गेंदबाज जोस हेजलवुड ने आठ रन देकर पांच जबकि पैट कमिंस ने 21 रन देकर चार विकेट लिए।
इससे पहले भारत ने 1974 में लॉडर्स मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन का सबसे कम स्कोर बनाया था। उसके बाद अब भारत ने अब अपने सबसे न्यूनतम स्कोर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत की दूसरी पारी में नौ विकेट पर 36 रन बने और मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण रिटायर हुए और उसके साथ ही भारत की पारी का समापन हुआ। भारतीय टीम ने पहली पारी में 244 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 191 रनों पर ही आउट कर 53 रनों की बढ़त हासिल की थी पर दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिये। भारत ने 21.2 ओवर में अपने नौ विकेट 36 रन पर गंवा दिए जबकि मोहम्मद शमी को चोट लगने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस प्रकार भारतीय टीम 36 रनों पर ही सिमट गई।
दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली के अलावा चेत्तश्वर पुजारा और आजिंक्य रहाण भी नाकाम रहे। पुजारा आठ गेंदें खेल बिना खाता खोले कमिंस की गेंद पर टिम पेन के हाथों कैच हुए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को जोश हेजलवुड ने आउट किया। मयंक ने 40 गेंदों में एक चौके की मदद से नौ रन बनाए। उपकप्तान रहाणे भी ज्यादा देर नहीं टिक टिक सके और हेजलवुड की गेंद पर पेन ने उन्हें पेवेलियन भेज दिया। रहाणे खाता खोले बिना आउट हुए। कप्तान विराट भी नाकाम रहे और वह पैट कमिंस की गेंद पर कैमरुन ग्रीन के हाथों कैच हो गये। विराट ने आठ गेंदों में एक चौके के सहारे चार रन बनाए।
वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी भी कुछ करिश्मा नहीं कर सके और हेजलवुड ने पेन के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। हनुमा ने 22 गेंदों में एक चौके की मदद से आठ रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्दिमान साहा को भी हेजलवुड ने चार रन पर ही आउट कर दिया। रविचंद्रन अश्विन पहली गेंद पर हेजलवुड का शिकार बने और खाता खोले बिना आउट हुए। उमेश यादव पांच गेंदों में एक चौके की मदद से चार रन बनाकर नाबाद रहे जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक रन बनाया।














